हमें किसी भी कठिनाइयों से डरना नहीं चाहिए चाहे प्रॉब्लम कितनी ही बड़ी क्यों ना हो लगातार हमे अपनी लाइफ की रफ़्तार को आगे चालाते जानाचाहिएचाहेकुछभी ज्यादातरलोगकोशिशनहींकरतेऔरहारमानजातेहैपरलाइफकोयुहीबर्बादकरनेसेअच्छाहैकीहमप्रोब्लेम्सकाडटकरसामनाकरेलोगोकीबातोपरधयाननादेकरअपनेलिएजिएजिसदिनहमअपनेलिएजीनास्टार्टकरदेंगेउसदिनहमारीलाइफचेंजहोजाएगी।......
" कुछ मंजिल दूर है कुछ हम मंजिल से दूर है ,
कर हौसला मंजिल को पाने का तो ना तू दूर है ना मंजिल दूर है।"
लाइफ की एक कड़बी सचाई ये है की यँहा लोग एक दूसरे को खुस नहीं देख सकता लेकिन जो लोग ऐसे उनके साथ भी बैसा ही होता है हमारी पूरी लाइफ भागदौड़ में निकल जाएगी अगर हमने जीवन का असली मकसद नहीं समझा तो हमारी सारा जीवन बेकार हो जायेगा अगर हम जीवन की सच्चाई से बाक़िफ़ नहीं हुए तो हमे इस धरती पर अगर भेजा गया है तो इसका कारण यह नहीं है की हम अपना पूरा जीवन को प्रॉब्लम से फेस करते हुए निकाल दे बल्कि इसलिए हुआ है ताकि हम अपने लिए अपनी फॅमिली के लिए कुछ कर सके जब हम दुसरो की हेल्प करते है तो हमें भी तो रिलैक्स मिलता है ऐसा लगता है की मानो दिल को सुकून मिल गया हो इसीलिए मैंने आपको केवल एक ही बात समझाना चाहता हु की आप अगर किसी की हेल्प करते है तो आपकी आधी प्रॉब्लम इसीसे ही हल हो जाएगी।
माँ ने हमे जन्म दिया है अगर अपनी नाकमियाबियो से हम हार मान कर टूट जाएंगे तो हमारी फॅमिली को बहुत बुरा लगेगा क्युकी हमारी फॅमिली चाहतीहै की हम एक सुख व्यतीत करे पर अगर हम हार गए तो उनकी उमीदो को पूरा कौन करेगा लाइफ में सबकुछ भूल जाना पर ये कभी मत भूलना की बिना फॅमिली के लाइफ का कोई बजूद नहीं है। जब तक आप अपने पैरो पर खड़े होकर नहीं दिखाओगे यानी अपने दम पर कुछ ऐसा नहीं कर लेते जिससे आपकी फॅमिली हैप्पी हो तब तक आराम से बैठना बेकार लगातार लगा रहना चाहिए।
हमारे mom एंड Dad को बस इतना ही चाहिए है की हम कुछ अपने लिए और उनके लिए ऐसा करे ताकिmom and dad क चेहरे पर रौनक आ सके।
अब बात सामने आती है अगर हम बहुत ज्यादा बार ना कामयाब होते है तो क्या करना चाहिए।
१. अपनी गलती को ढूंढ़ना पड़ेगा की क्या ऐसा हुआ की मैंने नाकामयाब हो गया क्या ऐसा हुआ की में फेल होता ही जा रहा हु कुछ तो ऐसी प्रॉब्लम है जो मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है।
पहले हमें कुछ बातो पर ध्यान देना होगा खुद से ही कुछ सवाल पूछने होंगे ताकि हम कुछ तरीका निकाल सके और अपनी गलतियोंकोसुधारसके
२. मुख्य पॉइंट को देखना होगा की मेरी फ़ैल होने की बजह जो थी उसी को हमे ध्यान देना होगा और बजह जो भी मिले उसी पर वर्क करना होगा ताकि अगली बार जब हम दुबारा कोशिश करे तो फेल ना।
देखा जाए तो हम लोग जमाने के बारे में सोच कर कोई जल्दी स्टार्ट नहीं करते लोगो को समझना उन्हें जानना हमारा काम है. हम अगर कुछ स्टार्ट करना चाहते है तो हमे स्टार्ट कर देना चाहिए दुनिया की फ़िक्र नहीं करनी चाहिए
क्युकी
" कुछ तो लोग कहेंगे क्युकी उनका काम है कहना" येलाइनतोआपनेसुनीहीहोगीबसइसलाइनकोअपनेतनमनमेंबसालोलोगकहेंगेऔरकहतेरहेंगेऔरहमअपनीमंजिलमेंपहुंचभीजायेंगेकिसीकीनसुनोकेवलअपनेमनकीकरोताकिदुनियाबोलतीऔरआपआगेनिकलजाओगेऔरफिरबादमेंआकरउन्हीलोगो कोदिखादोजोहमेअपनाकामस्टार्टकरनेसेरोकतेहै।
लाइफ में कुछ चीजे इतनी कीमती होती है जिसे हम नहीं खोना चाहते और हमारा यही डर हमे हमेशा आगे बढ़ने से रोकेगा पर अगर हम उन चीजों की सही से अहमियत करे तो लोग खुद हमारे साथ आएंगे बिना डरे कोई भी काम को स्टार्ट करना ही हमारी कीमती है हमारी इज़्ज़त है और हम किसी के कहने पर नहीं बल्कि अपने दिल और दिमाग की सुनकर ही काम लेना चाइये अगर एक बार गिरोगे तो फिर उठोगे और जितनी बार भी उठोगे बस आगे बढ़ते जाओगे। ....
जितनी बार भी आप गिरोगे कुछ नया सिखने को मिलेगा लोग हसेंगे पर लोगो पर ध्यान न देना क्युकी हमे उन्ही लोगो को करके दिखाना है की हम अपनी मंजिल को पा कर रहेंगे चाहे इसके लिए कुछ भी करना पढ़ जाए जब तक हमारे अंदर कुछ स्पेशल करने की आग नहीं होगी तब तक हम अपनी लगे में आगे नहीं बढ़ पाएंगे तो जूनून होना चाहिए कुछ कर दिखाने का नहीं तो मंजिल इतनी आसानी से नहीं मिलेगी चाहे कितनी भी कोसिस कर ले हम मंजिल उसी को मिलती है जो अपनी दिमाग और दिल की सुनता है और कंही भी कोई भी जुनून अपने अंदर ला सकता है बिना हारे डट कर सामना करना ही एक जुन्नून है
" ना रोक पायेगा कोई मुझे ना रोक पायेगा ये जँहा"
पा लूंगा अपनी मंजिल चाहे फिर कितना भी तड़पाये मुझे ये जँहा "
ये कुछ मोटिवेशन सायरी है इनको मन में बसा लो
"ना तेरी ज़रूरत मुझे अब रही ये मतलबी जँहा"
तू बस देखता जा तेरी ही जहां में मैं बनाऊंगाएक खुदका काभीआशियाँ"
हां हम खुद का आशियाँ बना सकते है चाहे कोई भी प्रॉब्लम हो हम कुछ भी कर सकते है और जमाना हमे रोक नहीं पायेगा तो सुनो सबकी और करो बस अपनी चाहे कुछ भी हो कोई भी कितने प्रयास कर ले अगर हमारे अंदर कुछ कर गुजरने की चाहत है तो हम बहुत कुछ कर सकते है चाहे कभी भी मौका मिले हजूम दुनिया को दिखा सकते है की हम क्या है और क्या कर सकते है तो फालतू की बातो को दिमाग से निकाल दो बस ये यार रखो की मंजिल तुम्हरी है और चलना भी तुम्हे ही पड़ेगा लोग आएंगे चले जायेंगे पर अपनी मजबूरी का फायदा किसी को मत उठाने देना तुम गिरोगे तो लोग हसेंगे पर कोई नहीं उठाएगा और जब तुम मजिल के करीब होंगे तो दुनिया तुम्हे निचे खिचेगी पर अगर हमारे मन में बिस्बास है तो फिर कोई भी आ जाए हमारा कुछ नहीं कर सकता।.........................................
अगर आपको कुछ प्रशन पूछने है तो comment box में कमेंट करके पूछ सकते है.
No comments:
Write CommentsPlease ask any question about gk related