Current Affairs & Static GK June
Q.1 $30बिलियन से ज़्यादा ब्रांड वैल्यू वाला पहला भारतीय ब्रांड कौन बना ?
Ans:- टाटा ग्रुप (Tata Group became the first Indian brand to cross $30 billion brand value)
Q.2 'नया बांग्लादेश दिवस' किस तारीख को मनाया जाएगा ?
Ans:- 8 अगस्त (8 August will be celebrated as New Bangladesh Day)
Q.3 DGCA के तहत हेलीकॉप्टर निदेशालय की घोषणा कहाँ हुई ?
Ans:- पुणे (Announced in Pune during the 7th Helicopter Summit)
Q.4 शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे ₹80,000 करोड़ की लागत से किस राज्य में बनेगा ?
Ans:- महाराष्ट्र (Maharashtra has approved this major infrastructure project)
Q.5 अरलम अभयारण्य का नया नाम क्या रखा गया ?
Ans:- अरलम तितली अभयारण्य (Renamed as Aralam Butterfly Sanctuary in Kerala)
Q.6 HIV संक्रमण खत्म करने के लिए WHO Gold Tier पाने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन है ?
Ans:- बोत्सवाना (Botswana received WHO Gold Tier status)
Q.7 'The Emergency Diaries' पुस्तक किसने जारी की ?
Ans:- अमित शाह (Released by Home Minister Amit Shah)
Q.8 भारत में ड्रग दुरुपयोग विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
Ans:- 26 जून (Observed on 26 June)
Q.9 'ऑपरेशन बिहाली' कहाँ शुरू किया गया ?
Ans:- उधमपुर (Launched in Udhampur for counter-terrorism)
Q.10 किस देश ने 5 अगस्त को ‘जुलाई विद्रोह दिवस’ घोषित किया ?
Ans:- बांग्लादेश (Declared by Bangladesh in memory of July 1975 uprising)
Q.11 NATO सदस्य देश किस वर्ष तक 5% GDP रक्षा बजट तक पहुँचेंगे ?
Ans:- 2035 (By 2035, NATO aims to increase defense spending to 5% of GDP)
Q.12 डिजिटल भुगतान सुरक्षा के लिए बैंक किसके साथ मिलकर DPIP बना रहे हैं ?
Ans:- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI is developing the Digital Payment Intelligence Platform)
Q.13 OpenAI को AI टूल्स के लिए $200 मिलियन का अनुबंध किससे मिला ?
Ans:- अमेरिका (Awarded by the United States government)
Q.14 ‘Shakti 2025’ संयुक्त अभ्यास कब तक आयोजित होगा ?
Ans:- 1 जुलाई तक (Runs until 1 July between India and France)
Q.15 भारत की पहली क्वांटम कंप्यूटिंग वैली कहाँ स्थापित होगी ?
Ans:- अमरावती, आंध्र प्रदेश (India’s first Quantum Valley will be in Amaravati)
No comments:
Write CommentsPlease ask any question about gk related