Sunday, July 6

यही है दोस्ती का सही मतलब । जानकार अच्छा लगेगा !! What is real friendship ??

 



यही है दोस्ती का सही मतलब । जानकार अच्छा लगेगा !! What is real friendship ?? 








दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो सबके जीवन में आता है कहते है सारे रिश्ते भगवान बना कर भेजता है पर एक दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जो हम इंसान जामीन पर आके बानाते है । सब लोग एक अच्छे दोस्त की तलाश करते है कि काश उन्हें एक ऐसा दोस्त मिले जो उनकी सुख और दुख में साथ रहे, और उन्हें बताए की क्या सही है और क्या ग़लत। दोस्ती करना जीवन का सबसे अच्छा और सच्छा लम्हा होता है जब किसी से दोस्ती करते है तो हम कोशिश करते है । उसके बारे में जानने की ताकि हमारा विश्वास उसके प्रति बढ़ जाए क्युकी एक दोस्त ही होता है जो हमारी बात सुनता है और हम उससे सभी बाते कह पाते है दोस्त से हम कुछ भी नहीं छिपा सकते अगर चाहे की कोई बात छिपा ले तो एक सच्चा दोस्त हमारी खामोशी को समझ लेता है अगर हम उसे अगर अच्छा दोस्त मानते है तो हम उससे कोई बात नहीं छिपा पायेगे हमें अजीब लगने लगता है । जब हम सब बाते उससे साझा या शेयर करते है तो हमें बहुत अच्छा लगता है एक दोस्त ही ऐसा इंसान होता है जो हमें हमेशा अच्छा महसूस करवाता है और हमारा ख्याल रखता है। और हमारी मुश्किल वक़्त में भी हमारे साथ खड़ा रहता है,और हमें किसी किसी भी परेशानी में अकेला नहीं छोड़ता। हमे अगर हमे कोई अच्छा दोस्त मनता है और अगर हमे उस पर विश्वास है तो उससे कोई भी बात छिपानी नहीं चाहिए चाहे अच्छी बात हो या  फिर कोई बुरी बात हो अगर आपने कोई बात छिपाई और बही बात आपके   मित्र को कन्हि और से पता चले तो आपके दोस्त को बहुत बुरा लगेगा  वो तो यही सोचेगा की वो आपका सच्चा दोस्त नहीं है आप उसे सच्चा दोस्त नहीं समझते अगर आप उसे समझते तो सारी बाते शेयर करते तो ,   दोस्ती में विश्वास है हो कुछ भी आप शेयर कर सकते हो । दोस्त  इसीलिए ही नहीं होते की आप कुछ नहीं करो सही या ग़लत वो आपको सही ही बताए अगर वो आपका अच्छा दोस्त है तो आपको गलत और सही में क्या अंतर है ये समझता  है। एक सच्चा दोस्त आपको कोई काम गलत नहीं करने देगा  क्युकी उसे आपकी फिकर होगी,

और फेक दोस्त होते है वो बस आपको लूटते रहते है । दोस्त बही बनाए जो आपको गलत काम करने से रोक ना कि उसको बढ़ावा दे।



दोस्त हमारे लिए क्या क्या करते है -: 
 दोस्त हमे हर काम में बहुत ज्यादा सपोर्ट करते है इसलिए भगवान ने दोस्त फ्रेंड बनाए है । आपने कभी सोचा है कि कुछ बाते ऐसी होगी है जो हम अपने घर वालो से नहीं कर पाए  पर अपने दोस्त से कर लेते है । *ऐसा क्यों होता है*  ऐसा इसीलिए होता है कि कुछ बाते ऐसा नहीं होती है  कि हम अपने घर वालो को बताना ही नहीं चाहते कभी भी अगर बताना चाहे भी तो डर की वजह से नहीं बताते है। लेकिन दोस्त से बता देते है क्युकी दोस्त ही तो एक ऐसा इंसान है जो  हमें अपने घर वालो से ज्यादा समझता है। ऐसा हमे इसलिए भी लगता है कि हम उसके साथ रहते है हमेशा क्युकी आप को पता है को वो इंसान कैसा है और उसे क्या पसंद  है



दोस्ती का रिश्ता  भगवान ने क्यों  नहीं बानाया :-

ये बात बहुत ही जरूरी  भगवान ने इतना खूब सूरत रिश्ता हमे पहले बन के  क्यों दिया  इसका सही मतलब समझने के लिए हम कुछ इंग्लिश के वर्ड लेंगे

Father, Mother , Brother,Sister अब अगर हम बात करे  BoyFriend , Girlfriend, Friend अब आपने एक बात नोटिस किया कि दोनों में क्या डिफरेंट है जो फैमिली भगवान ने बानई है उसका कोई End नहीं है लेकिन जो हम बानाए है उसका End  सभी नाम के पीछे END  आता है इसका मतलब दोस्त और कोई भी अलग से रिश्ता होता है उसका खत्म हो सकता है  कभी भी और दोस्त हम अपने हिसाब से बना सके तभी गॉड ने हमारे लिए ये रिश्ता नी बनाया कुकी सबको अपने हिसाब से कुछ ना कुछ अलग अलग तरह के दोस्त चाहिए होते है । इसलिए भगवान ने हमें इस तरह के फ्री कर दिया है अपने मतलब का दोस्त कभी भी बना सकते है ।

और वैसे कभी कभी कुछ लोग हमेशा साथ होते है  दोस्त ही होते है जंहा जाओगे बंहा न्यू दोस्त मिलेंगे आपको जो आपको बेहतर ज़िन्दगी जीने में सहायता करेंगे।

   "हो गया था अकेला  जब घर से दूर निकला ,

मिल गया रास्ते में कोई साथी जिसने मुझे संभाला।।"



सच में अगर देखा जाए तो एक दोस्त ही होता है जो हमे संभा लता है प्रॉब्लम में और हमारा साहस बनता है मुश्किल वक़्त में जो साथ दे और छोड़कर ना जाए वही सच्चा दोस्त होता है इसमें कोई शक नहीं है ।



भारत में दोस्ती का असली मतलब देखने को मिलता है जो पर कहीं  कहीं जगह पर दोस्ती का  गहरा रिश्ता देखने को  मिलता ।

रूह को दे शुकून ऐसे एक आस है दोस्ती,

रूठ जाए अपने तो मना ले उन्हें ऐसी सौगात है दोस्ती,

मुश्किल वक़्त में जब कोई ना हो पास तो हमेशा पास है दोस्ती,

दोस्तो क्या कहूं मै आपसे की कितनी लाजवाब है दोस्ती।






कैसे होते है दोस्त :- उसे कैसी बाते पसंद है और क्या क्या बुरा लगता है  इसलिए आप अपनी बात घर वालो को नहीं बता कर दोस्त को बताते है  ,

और दोस्त अच्छा हो या बुरा दोस्त तो दोस्त ही होता है हमारे दिल के पास होता है  वो हमेशा सच्चा दोस्त कभी भी हमारी बुराई नहीं करते और ना ही  किसी से हमारी बुराई सुन सकते है , कोई भी आपकी  की बुराई करता है तो सच्चा दोस्त उसका मुंह बंद कर देते है । और कहते है कि मेरे दोस्त के बारे में ऐसा ना बोलो तुम जानते नहीं हो  बहुत अच्छा दोस्त है मेरा 😘

ऐसे ही होते है खट्टे मीठे अच्छे और सच्चे दोस्त🥰





आपको कैसी लगी ये जानकारी आप हम जरूर बताए । कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ।

                   !!! जय  हिन्द जय भारत!!!



No comments:
Write Comments

Please ask any question about gk related

Total Pageviews

© 2014 SSC GK.in . Designed by Bloggertheme9 | Distributed By Gooyaabi Templates
Powered by Blogger.