Mixed General Knowledge
Q.1 सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं? (How many planets are there in the solar system?)
Ans - 8
Q.2 किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है? (Which celestial body is called 'Son of Earth'?)
Ans ➺ चंद्रमा
Q.3 हैली धूमकेतु का आवर्त काल कितना होता है? (What is the orbital period of Halley's comet?)
Ans ➺ 76 वर्ष
Q.4 किसके कारण ज्वार भाटा आता है? (What causes tides?)
Ans ➺ सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण
Q.5 सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन-सा है? (Which is the closest planet to the Sun?)
Ans ➺ बुध
Q.6 उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है? (When is the longest day in the Northern Hemisphere?)
Ans ➺ 21 जून को
Q.7 रात-दिन किस तिथि को बराबर होते हैं? (On which dates are day and night equal?)
Ans ➺ 21 मार्च व 23 सितंबर
Q.8 सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं? (What is called a body that orbits the Sun?)
Ans ➺ ग्रह
Q.9 चंद्र ग्रहण कब लगता है? (When does a lunar eclipse occur?)
Ans ➺ पूर्णिमा को
Q.10 सूर्य ग्रहण कब लगता है? (When does a solar eclipse occur?)
Ans ➺ अमावस्या को
Q.11 पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है? (Why is Earth called the Blue Planet?)
Ans ➺ जल की उपस्थिति के कारण
Q.12 जीवाश्म ग्रह किस उपग्रह को कहा जाता है? (Which satellite is called the Fossil Planet?)
Ans ➺ चंद्रमा को
Q.13 सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहते हैं? (What is the distance of a planet from the Sun called?)
Ans ➺ उपसौर
Q.14 सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है? (What is the approximate temperature of the Sun's surface?)
Ans ➺ Approx 6000°C (about 10,000 Fahrenheit)
Q.15 मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है? (In which region does the midnight Sun appear?)
Ans ➺ आर्कटिक क्षेत्र में
Q.16 सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन कितना प्रतिशत होता है? (What percentage of the Sun's chemical composition is hydrogen?)
Ans ➺ 71%
Q.17 पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है? (Which planet is called Earth's sister?)
Ans ➺ शुक्र
Q.18 किस ग्रह पर जीव रहते हैं? (Which planet has life?)
Ans ➺ पृथ्वी
Q.19 पृथ्वी का उपग्रह कौन है?(What is Earth's satellite?)
Ans ➺ चंद्रमा
Q.20 कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं?(Which planets revolve around the Sun in a clockwise direction?)
Ans ➺ शुक्र व अरुण
No comments:
Write CommentsPlease ask any question about gk related