Friday, July 4

Gmail जुडी ऐसी जानकारी आपको नहीं मालूम होगी!! How to create Google account !!

Gmail जुडी ऐसी जानकारी आपको नहीं मालूम होगी!! How to create Google account !!






गर आप अपना गूगल अकाउंट बनाना चाहते है तो मै  आपको यंहा सिखाऊंगा की कैसे  आप एक अच्छा ईमेल एड्रेस ले सकते है।  लेकिन उससे पहले हम जान लेते है की गूगल अकाउंट बनाना क्यों जरुरी है अगर हम बनाये तो इससे क्या होगा बहुत सारे सवाल जो आपके मन में होंगे वो भी।  गूगल अकाउंट से जुडी हुयी काफी खास बाते मै  आपको बाताने जा रहा हूँ  जो आपको मालूम नहीं होगी  हमारे मन में बहुत सारे सवाल उठते है अगर हम कोई काम कर  है तो वो क्यों कर रहे   ऐसा क्या जरुरी है और भी बहुत तो सभी सवालों का जवाव मै   दूंगा तो चलिए शुरू करते है. 👉👉




# क्यों जरुरी है Google  Account  बनाना :-   आजकल अगर  देखा जाए तो सबसे ज्यादा लोग गूगल के बारे में जानते है लेकिन ऐसा नहीं है की गूगल ही एक ऐसी जगह है जंहा हम कुछ भी search  कर सकते है हमारे पास बहुत सारे सर्च Engine है जो गूगल जैसे ही वर्क करते है इसमें Yahoo , Bing और भी है पर अगर आप एक बेहतर तरीके से कुछ जानना चाहते है किसी बात को कोई जानकारी तो आप गूगल का इस्तेमाल आपके लिए अच्छा रहेगा।  अब बात ये है की इसके लिए अकाउंट बनाना जरुरी है क्या तो मेरा जबाब है यस अगर आप अपने लिए एक अच्छी ईमेल और मोबाइल में कुछ Application  इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको गूगल अकाउंट होना बहुत जयदा जरुरी है ये केवल एंड्राइड में compulsory  है अगर आप एक Android  मोबाइल   यूजर है तो आपको जरूर ही गूगल अकाउंट बना कर एक ईमेल एड्रेस लेना होगा। ये जरुरी भी है और हमारे काम आएगा क्युकी ईमेल एड्रेस आजकल बहुत साड़ी जगह पर इस्तेमाल किया जाते है काफी जरुरी जानकारी आपके ईमेल पर ही भेजी जा सकती है और ये बिलकुल सेफ है इसमें आपको कोई भी हैक होने का प्रॉब्लम नहीं है जब तक आप अपना पासवर्ड अपने पास रखते है अआप्को कोई कभी प्रोब्लम नहीं होगी 






# गूगल Account  का क्या फायदा है :-     Google  अकाउंट होने से हमे काफी ज्यादा फायदा होता है।  अगर आप कोई भी ईमेल एड्रेस  बनाते है  तो आपको 15 GB का Storage  गूगल की तरफ से दिया जाता है जो की इनकी गूगल ड्राइव में दिया जाता है इसका मतलब ये है की आप  अपनी कोई भी जरुरी फाइल को गूगल के Google  Drive  में सेव कर सकते है ये सारी  फाइल एक security  के जरिये आपके ऑनलाइन सेव हो जाती है और आप इन्हे अपने मोबाइल कभी भी और कंही भी देख सकते है इसके साथ ही साथ इसमें अगर आप चाहे तो आप अपनी इम्पोर्टेन्ट पिक्चर फोटो को आप लाइफ टाइम के लिए सेव कर सकते है जब तक आपकी मेल रहेगी तब तक आपकी सारी  पिक्स सेव रहेंगी।  


# Google  Photos  App  के फायदे :-     इस Application  में आप अपनी जरुरी फोटो को लाइफटाइम के लिए सेव कर  सकते है और इसके लिए आपको कोई चार्जेज यानी कुछ भी रुपये नहीं देने पड़ेंगे ये आपके लिए एक अच्छा फायदा है की आपको बिना रुपये 15 GB का Storage मिल जाता है।   Images  को सेव  करना है तो सबसे पहले गूगल फोटोज एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल में Google Photos App  इनस्टॉल होता ही है।  बस आपको Gmail  Account  यानि Google  Account  से Sign  in  करना होगा जिससे आपका फ़ोन की कैमरा की गैलरी  इस अप्प से अटैच्ड हो जाएगी और आप कभी भी कोई भी पिक्स क्लिक करेंगे तो ये गूगल ड्राइव में सेव हो जाएगी लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत होती है क्युकी सभी  पिक्स अपलोड  होती है  और ये सभी पिक्स को अपनी सर्वर में सेक्रेटे और सिक्योर तरीके से सेव कर लेते है।  जब भी आप अपनी ईमेल एड्रेस जंहा भी ओपन करेंगे बांह फोटोज वाले ऑप्शन में आपको आपकी सारी अपलोड की हुयी इमेज दिखाई देती है


 # कैसे बनाते है गूगल अकाउंट :-     Google  अकाउंट बनाते ही आपको एक ईमेल प्रोवाइड किया  जाता है जिससे आप किसी को मेल भेज सकते है ये ईमेल बहुत ज्यादा  होती है तो इसका पासवर्ड किसी के साथ शेयर करे। 


स्टेप -1 :-  सबसे पहले हम गूगल पर जाएंगे और सर्च करेंगेGmail  




स्टेप -2 :-   Gmail  को ओपन करने के बाद हम Create an  Account पर क्लिक कर अपनी डिटेल्स डालेंगे 








इस टाइप फॉर्म आपके सामने आएगा तो आप इसे Fill  करके Next  करे और आपकाAccount  बन जायेगा वेरिफिकेशन  लिए आपको अपना मोबाइल नंबर भीFill  करना होता है।  जब जिसपर आपको एक Sms  या Call  के द्वारा वेरिफिकेशन कोड दिया जायेगा जैसे ही आप कोड को डालते है तो आपकी ईमेल एड्रेस वैलिड हो जाती है और आपकी ईमेल एड्रेस लाइफ टाइम के लिए रजिस्टर हो जाती है।  
अब ये आपके लिए दो तरह से बेनिफिट देगी पहला की आप अपने दोस्तों को मेल  कर पाएंगे और Hangouts के ज़रिये चैट  कर पाएंगे, दूसरा ये की आपकी ईमेल में 15  GB  दिया गया है तो उसकी हेल्प से इमेजेज को लाइफ टाइम के लिए सेव कर पाएंगे। 


  • अगर ज्यादातर जगह देखे तो दुनिया में  70 % लोग जो इंटरनेट से जुड़े है और अपना खुद का एंड्राइड फ़ोन लिए है वो सभी Gmail  की ईमेल  इस्तेमाल करते है यंहा तक  Google  के एंड्राइड सेल फ़ोन में Gmail  से Log  in  कना अनिवार्य कर दिया है।  हमारा इसमें कोई लोस्स नहीं यही बल्कि प्रॉफिट ही है क्युकी गूगल एक ट्रस्टेड कंपनी है और हम आँख बंद करके अपनी डिटेल्स गूगल को दे सकते है लेकिन और कंही डिटेल्स देने से पहले कई बार सोचना चाहिए।  और जरुरी बात ये है की आप किसी को भी कभी  भी अपनी मोबाइल में एक्सिस जीमेल का पॉसवर्ड किसी को मत देना इससे आपकी ईमेल एड्रेस हैक हो सकती है और आपकी सभी डिटेल्स हैक करने वाले पर्सन के पास चली जाएगी को कोशिश करे की अपना पॉसवर्ड किसी को भी ना दे




अगर  आपके मन कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है इसके लिए बस कमेंट बॉक्स में लिखना होगा अगर पोस्ट अच्छी लगी कमेंट में जरुरी बातये आगे आपको किस टॉपिक पर डिटेल्स चाहिए , धन्यबाद पढ़ने के लिए।  


                                                              जय हिन्द जय भारत 










No comments:
Write Comments

Please ask any question about gk related

Total Pageviews

© 2014 SSC GK.in . Designed by Bloggertheme9 | Distributed By Gooyaabi Templates
Powered by Blogger.