नरेंद्र मोदी के जीवन का रहस्य !! Narendra Modi !!
Narendra Damodar Modi
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के 14th एंड 15th प्राइममिनिस्टर ऑफ इंडिया जिनका नाम है नरेंद्र मोदी इनके बारे में कौन नहीं जानता यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहने वाले प्रथम ऐसे नेता है जो कि इंडिया के हैं? इन्होंने प्राइममिनिस्टर होने के साथ-साथ वाराणसी से यह सांसद भी है और बीजेपी पार्टी के सदस्य हैं। नरेंद्र मोदी का जीवन बहुत ही ज्यादा संघर्षपूर्ण रहा है।जीवन के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन इस पूरे पोस्ट में है
नरेंद्र
मोदी का जन्म 17
सितंबर
1950। वडनगर
गुजरात में हुआ था।उनके पिता का नाम, दामोदर दास, मूलचंद मोदी और माताका नाम हीराबेन मोदी है? मोदी जी के पिता का देहांत 1989
में ही हो गया था बताया जाता है कि मोदी जी के सफलता के कारण उनके पिता का बहुत ही ज्यादा योगदान रहा है। उन्होंने उनकी पढ़ाई को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती। पहले तोमोदी ने अपने फैमिली के साथ मिलकर हाथ बटाने की सोची और वह अपने पिताजी के साथ ही चाय की दुकान पर काम करने लगे जो कि उनकी चाय की दुकान स्टेशन पर थी तो मैं स्टेशन के डिब्बों में चाय बेचा करते थे। लेकिन उनकी पढ़ाई के प्रतिरुचि ज्यादा होने के कारण वह घंटों अपना समय लाइब्रेरी में बिताया करते थे। बताया जाता है कि उनकी टीचर्स बताते हैं कि सबसे ज्यादा उन्हें भाषण देना और नाटकों में भाग लेना बहुत ही ज्यादा पसंद था। वह घंटो घंटो बिना रुके भाषण दे सकते थे। उनकी यही पुरानी आया था।मैं अभी भी देखने को मिलती है कि वह बिना देखे काफी देर तक बिना रुके बोलते रहते हैं और हमें आश्वासन देते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह
पहले
भारत
के
प्रथम स्वतंत्र नागरिक है
जो
प्रधानमंत्री
बने
हैं यानी कि अभी तक जो भी प्रधानमंत्री बना है वह भारत आजाद होने के पहले जन्म हुआ था लेकिन नरेंद्र मोदी ऐसे हैं जोकि भारत आजाद होने के बाद उनका जन्म हुआ और वह प्रधानमंत्री बने।
जीवन में में सबसे ज्यादा प्रभावित किससे हुए :
नरेंद्र मोदीजी के जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव स्वामी विवेकानंद जीने डाला है और सरदार वल्लभभाई की एकता ने उन्हें हमेशा लोगों के साथ जुड़े रहना सिखाया है। 1972 में जब नरेंद्र मोदी ने R.S.S. को ज्वाइन किया तो उसके कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी की सरकार ने आपातकालीन घोषित कर दिया जिससे R.S.S जैसे संगठन को बंद करना पड़ा लेकिन इसके बावजूदभी नरेंद्र मोदी सरकार विरोधी नीतियों का विरोध करते रहे और R S S में जुड़े रहे और रहस्यमय में तरीके से पार्टी को चलाते रहे और उसका वजूद बनाए रखा इसी बात को ध्यान देते हुए बीजेपी उनको अपनी पार्टी में शामिल किया।
कैसे
बने
मुख्यमंत्री गुजरात
में
:-
जब 2001
में गुजरात में भूकंप आया और वहां पर तबाही मच गई।इसीलिए तो वहां के जो तत्कालीन मुख्यमंत्री थे केशुभाई पटेल। वह पूरीरूप से अस्वस्थ हो गए। इसके बाद वहां पर तत्कालीन में मुख्यमंत्री के लिए नरेंद्र मोदीका नाम सबसे आ गया। उन्होंने 2001
में गुजरात में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और वहां के कारवार को संभाला। कुछ ही दिनों बाद जब अपने कार्यकाल में उन्होंने गुजरात को काफी अच्छे मुकाम पर ले गए और वहां पर काफी विकास किया। हालांकि देखा जाए तो 2002
में गुजरात के दंगों में उनके प्रशासन को कठोर माना गया है क्योंकी वहां के लोगों के हिसाब से उन्होंने गलत किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आरोपी नहीं ठहराया। उनकी नीतियां गुजरात के लिए एक रामबाण की तरह काम करगई और वहां पर उन्होंने दोबारा फिर से मुख्यमंत्री के पद की सभा में ऐसे ही चलता रहा और यह 7
अक्टूबर 2001
से
लेकर 22
मई 2014
तक वहां के मुख्यमंत्री रहे।
इसके बाद चलते ही उन्होंने 26
मई
2014 को
भारत
के
प्रधान
मंत्री के पद पर शपथ ली और अभी तक कार्यरत है यहां पर दूसरी बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने देश को एक नई दिशा दिखाई उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता माना जाताहै। टाइम
पत्रिका ने मोदी को पर्सन
ऑफ
द
ईयर
2013 के42
उम्मीदवार की सूची में शामिल किया। यहां तक कि काफी देश उन्होंने अलग-अलग अवार्ड से और नामों से भी जाना जाता है।
मोदी के अगर लोकप्रियता की बात करें तो उन्होंने
Twitter
पर 4.5
करोड़ +
Followers
Instagram
पर 41.1
मिलियन+
Followers
Facebook Page
पर 45634394
Plus Likes
मोदी दुनिया में सोशल मीडिया को सबसे ज्यादा यूज करने वाले प्रधानमंत्री माने जाते हैं। इसीलिए उनकी लोकप्रियता हर जगह फैली हुई है।
बैबाहिक जीवन कैसा रहा नरेंद्र मोदी जी का :-
नरेंद्र मोदी के अगर वैवाहिक जीवन की बात करें तो उनकी 13 साल की उम्र में उनकी सदा यशोदाबेन चमनलाल जी कर दी गई। और 17 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी।लेकिन ऐसा बताया जाता है कि शादी के बाद भी जशोदाबेन और नरेंद्र मोदी केवल 3 दिन ही एक दूसरे के साथ रहे।उसके बाद वह अलग हो गए।उनका मानना यह था कि वैवाहिक जीवन के साथ भ्रष्टचार के खिलाफ कुछ भी करना मुश्किल है इसीलिए उन्होंने वैवाहिक जीवनत्याग और देश लग गए।
एक
अच्छे
लेखक
:- मोदी जी एक अच्छे लेखक भी है उन्होंने बहुत सारे किताबे लिखी है की जीवन में कैसे आगे बड़े और एग्जाम को कैसे बिना किसी तनाव के किया जाये उनकी फेमस बुक Exam Warrior
बहुत ज्यादा बच्चो के लिए लाभदायक बनी है।
आशा करता हु की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आगे भी इसी तरह की जानकारी के लिए हमे फॉलो करे
जय
हिन्द
जय
भारत
No comments:
Write CommentsPlease ask any question about gk related