For Quiz Preparation for TGES ,Go to General Knowledge Section

Tuesday, July 15

माँ क्या होती है। ऐसा होता है माँ प्यार What is Mother's Love ???

माँ क्या होती है। ऐसा होता है माँ प्यार What is Mother's Love ??? 

मां क्या होती है? जैसे यह सवाल मेरे जेहन में आता तुम्हारे लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है कि कैसे इसे  एक्सप्लेन करें। वैसे तो भी बताइए कि बहुत ही  सिंपल यह सवाल है। मां के बारे में जितना होता है उतना ही कम है मां मां वह होती है जो हमे 9 महीने पेट में रखती है ,मां वह होती है जो हमारे खाया बिना खाना नहीं खाती है।  मां बो होती है जो हमें। जन्म देती है। मां वह है जो अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है। मां वह है जो अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं देख सकती है। मां हमारे लिए बहुत जरूरी अगर मा होती तो हम भी इस दुनिया में नहीं होते। वैसे तो दुनिया में बहुत सारे रिलेशंस है। लेकिन जो मां का रिलेशन है। बहुत ही ज्यादा अटूट है मां और हम मां के बिना और मां हमारे बिना नहीं रह सकते हो और मां के बिना हम नहीं रह सकते हैं। यह एक ऐसा रिश्ता होता है जो कि दोस्ती से भी बड़ा होता है मां हम लोगों की दोस्त होती हैं।




 सबसे अटूट रिश्ता होता है मां का:-
मां हमारे लिए दुनिया है और मां ही हमारा संसार है ,मां का होना जिंदगी में बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है। मां  एक दोस्त की तरह होते जिससे मैं अपने मन की सारी बातें कह सकते है और वह समझ जाती है और हमारा साथ देती है। वैसे तो फादर का भी रिलेशन होता है अच्छा लेकिन उन सब से अटूट अगर बोला जाए तो वह मां का ही रिलेशन होता है मां से हम लोग इतना जुड़े रहते हैं कि जितना किसी से नहीं। मां का दिल इतना कोमल होता है कि वह अपने बच्चों को देखकर ही बता देती हैं कि उसे कौन सी तकलीफ है? हमें मां को कुछ बताना ही नहीं पड़ता वह हमें देखकर खुद ही समझ जाती हैं।क्युकी मां से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता , मां कभी भी अपने बच्चों की आंखों में आंसू नहीं आने देती है। कोशिश यही करते हैं कि उनसे जितना हो सके वह उसकी हेल्प करें। अगर हम किसी कारणवश रोते हैं तो सबसे ज्यादा दुख हमारी मां कोई होता है। मां जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता।


 अपने मां-बाप का आदर  करना सीखें:-
लेकिन आजकल जाने क्या ऐसा हो रहा है कि लोग बड़े होकर अपनी मां को भूल जाते हैं और समझते ही नहीं है कि उनके बिना। वह कुछ भी नहीं है। वो लोग उनका अपमान करते है और यह भी भूल जाते हैं कि बचपन से ही मां ने उनके लिए क्या-क्या नहीं किया है? बच्चे चाहे जितना भी अपनी मां को कोसने और उनके प्यार को भूल जाए लेकिन मां अपने बच्चों के को कभी नहीं भूल सकती है और वह उन्हें उसी तरह प्यार करती रहेगी। जैसे पहले करती थी।


 अगर मां ना होती तो कैसे होते हम :-
आपने कभी सोचा नहीं होगा कि अगर मां नहीं होती तो हमारा जीवन कैसा होता अगर मैं कहूं तो सबसे बेकार होता। मां का प्यार मां का दुलार हमें कभी भी नहीं मिल पाता। सच कहे तो मां के बिना हमारी। कोई वैल्यू नहीं है।
मां के प्यार की जगह इस दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता क्योंकि उसका प्यार ही ऐसा होता है कि हमारे लिए अमृत से भी बढ़कर है।
मां मां होती है मां की कमी हमेशा खलती  है अगर किसी की मां नहीं है तो उससे कभी जाकर पूछो कि कैसा लगता है उसको? तो प्लीज अपनी मां-बाप की रिस्पेक्ट करो।  मां का कभी अनादर नहीं करना जी हमेशा उन्हें प्यार करना चाहिए। मां हमारे लिए बहुत सारे कष्ट सहती है पर हमे कुछ नही होने देती।




क्या करे मां के लिए  :- मां को चाहिए की उसका बेटा जहां रहे खुश रहे और उसे कोई प्रॉब्लम ना हो वो उसका सम्मान करे शादी करे और घर में बहू लाय ताकि उनकी सहायता हो सके और मां को बस इतना ही चाहिए कि उसके बच्चे उसके पास रहे क्या हम इतना नहीं कर सकते है अपनी मां  के लिए  तो हमारी लाइफ का कोई मतलब नहीं है दुनिया में कुछ बाते ऐसी है जिसको नही किया तो  लाइफ का कोई मतलब नहीं है चाहे वो कुछ भी हो। हमे अपनी मां के लिए इतना करना है की हम उसकी बाते माने अगर कोई बात अगर हमें सही ना लगे तो हम उनसे बोले और उनको समझाए मां को एक अच्छे दोस्त की तरह से बात करे सभी मुश्किल का हल मा के पास होता है क्युकी मां कोई बात सोचेगी तो उसमे सबसे पहले हमारे भले के बारे में ही सोचेगी


कुछ लाइन मां के लिए


प्यार से लोरी सुनाने वाली हम सबकी है प्यारी मां,
रोते हुए को छुपा करा दे ऐसी है प्यारी मां,
मां की ममता ना पूछो खुद भूखी रह कर हम खिलाती मां,
दूर कहीं जब हम जाते है रोज फोन कर हाल पूछती मां,
चिंता करती है हमारी सबसे ज्यादा प्यार करती है मां,
कभी ना करना मां का अनादर क्युकी रब ने है बनाई मां,
इतना प्यारी इतनी भोली इतनी अच्छी होती है मां,
प्यार से लोरी सुनने वाली हम सबकी है प्यारी मां,
कितने खुशनसीब है हम क्युकी हमारे पास है एक मां,
कुछ है तन्हा रातो में रोते है आज भी क्युकी उनके पास नहीं है मां,
जीवन की शुरुआत में सबसे पहली दोस्त है मां,
हमेशा मां की इज्जत करना क्युकी बहुत प्यारी होती है मा,
रातों में जागकर हमें सुलाए ऐसी होती है मा,
इतनी  प्यारी इतनी भोली इतनी अच्छी होती है मां,
प्यार से लोरी सुनाने वाली हम सबकी प्यारी मां।।






ये  कोई कविता नहीं ये रिएलिटी है सच में मा ऐसी ही होती है , तो आप अपनी मा और पापा की हमेशा रेस्पेक्ट करे और उन्हें आदर दे और उनकी बात माने ताकि आपको उनका आशीर्वाद मिले






आशा करता हूं आपको।मेरी जानकारी अच्छी लगी होगी कृपया अपनी मा की रेस्पेक्ट करे और कोई भी सवाल या सुझाव देने के लिए कमेंट बॉक्स में लिख सकते है






!!! जय हिन्द जय भारत !!!




No comments:
Write Comments

Please ask any question about gk related

Total Pageviews

Popular Posts

© 2014 SSC GK.in . Designed by Bloggertheme9 | Distributed By Gooyaabi Templates
Powered by Blogger.